Bihar Daroga

Bihar Daroga Previous Year Practice Set एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न

Bihar Daroga Previous Year Practice Set: क्या आप Bihar Daroga (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Previous Year क्वेश्चन खोज रहे है ? चिंता न करें; हम आपकी मदद करेंगे। इस आर्टिकल में, हम आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों पर आधारित मूल्यवान जानकारी और प्रैक्टिस सेट्स प्रदान करेंगे। इस आर्केटिकल के अंत तक बने रहे , आप बिहार दरोगा परीक्षा को आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो जाएंगे।

Try Below Practice Set Also

Bihar Daroga Previous Year Practice Set-01

#1. राजस्व में रैयतवाड़ी प्रयोग का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया ?

 हेनरी वुन्डास डेविड रिकार्डों अलेक्जेंडर रोड माउन्ट स्टुवर्ट एल्फिन्सटन

#2. कौन-सा संयंत्र तरल पदार्थों के विशिष्ट गुरूत्व को मापता है ?

 ग्रेवीमीटर हाइड्रोमीटर हाइग्रोमीटर हिप्सोमीटर

#3. निम्नलिखित में से कौन-सी पार्टी या संगठन डॉ० अम्बेडकर द्वारा स्थापित नहीं किया गया है ?

 दलित समाज शोषण मुक्ति मोर्चा मंच समता सैनिक दल स्वतंत्र मजदूर संघ द रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया

#4. बंगाल के विभाजन को रद्द किया गया-

 लॉर्ड हार्डिंग-II द्वारा लॉर्ड चेम्सफोर्ड द्वारा लॉर्ड कर्जन द्वारा लॉर्ड मिन्टो द्वारा

#5. उपराष्ट्रपतिः

 लोकसभा का सदस्य होता है। राज्यसभा का सदस्य होता है। किसी भी सदन का सदस्य होता है। सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है।

#6. किसी भी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरूरी है ?

 4 राज्य 9 राज्य 6 राज्य 12 राज्य

#7. KNO2 रासायनिक सूत्र है-

 सिल्वर नाइट्रेट का सिल्वर डाईऑक्साइड का सिल्वर क्लोराइड का पोटैशियम नाइट्राइट का

#8. सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को संविधान किस मूलभूत अधिकार के अधीन रखा है ?

 अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 20 अनुच्छेद 14 अनुच्छेद 21

#9. निम्नलिखित में से कौन-सा गैसीय वायु प्रदूषण नहीं है ?

 सल्फर के ऑक्साइड हाइड्रोकार्बन नाइट्रोजन के ऑक्साइड धुआँ

#10. संयुक्त राष्ट्रसंघ दिवस’ कब मनाया जाता है ?

 24 अक्टूबर 22 अक्टूबर 21 दिसम्बर 22 नवम्बर

#11. कौन-सा विटामिन रक्त का थक्का बनने के लिए आवश्यक है ?

 विटामिन A विटामिन D विटामिन K विटामिन C

#12. फ्रन्टियर गाँधी’ किसे कहा जाता था ?

 राजीव गाँधी लियाकत अली खान खान अब्दुल गफ्फार खान राम मनोहर लोहिया

#13. कौन से आई.आई.टी. संस्थान में ‘एमबीबीएस’ पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना है ?

 गुवाहाटी खड़गपुर मुम्बई दिल्ली

#14. किताब-उल-हिन्द’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है

 अबुल फजल अल-बरुनी दारा शिकोह इनायत खान

#15. भारत में पहली बार किसने वार्षिक आय को अनुमानित किया था ?

 दादाभाई नौरोजी एनी बेसेंट महात्मा गाँधी जवाहर लाल नेहरू

#16. किसी वस्तु की कीमत में वृद्धि से क्या अभिप्रेरित है ?

 केवल मुद्रा के मूल्य में वृद्धि केवल मुद्रा के मूल्य में गिरावट केवल वस्तु के मूल्य में वृद्धि मुद्रा के मूल्य में गिरावट और वस्तु के मूल्य में वृद्धि

#17. मानव रक्त में pH साधारणतः कितना होता है ?

 4.5 – 5.5 5.5-6.5 7.5 – 8.0 8.5 – 9.0

#18. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई ट्यूबवेल द्वारा की जाती है ?

 मध्य प्रदेश बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान

#19. विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर कहाँ स्थित है ?

 भारत इन्डोनेशिया जापान चीन

#20. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ?

 केन्या इण्डोनेशिया मेक्सिको ब्राजील

#21. कीट दंश से होने वाली खुजली किसके कारण होती है ?

 फॉर्मिक अम्ल एसिटिक अम्ल लैक्टिक अम्ल मैलेइक अम्ल

#22. केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

 केरल जम्मू एवं कश्मीर पंजाब गुजरात

#23. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन राष्ट्रपति को किसी भी मसले को पुन: विचार के लिए मंत्रिमण्डल को भेजने की शक्ति प्रदान करता है ?

 39 वाँ 42 वाँ 40 वाँ 44 वाँ

#24. ‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान’ कहाँ अवस्थित है

 पिरोटन द्वीप रामेश्वरम् पोर्ट ब्लेयर गंगासागर द्वीप

#25. किसे भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया है ?

 राजीव महर्षि विवेक शर्मा सुरेश नारायण नरेश अय्यर

#26. किसी भी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरूरी है ?

 4 राज्य 9 राज्य 6 राज्य 12 राज्य

#27. नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं ?

 हसमुख अढ़ीया राजीव शुक्ला अरविन्द पनगढ़िया राजीव कुमार

#28. भारतीय रॉकेट से छोड़े गए विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान का नाम क्या है ?

 भास्कर II आर्यभट्ट स्प्राइट इनसैट IA

#29. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरूमुखी लिपि की शुरुआत की ?

 गुरु अंगद देव गुरु अर्जुन देव गुरु नानक गुरु गोविन्द सिंह

#30. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में लिंगानुपात सर्वाधिक रहा ?

 गोवा सिक्किम तमिलनाडु कर्नाटक

निष्कर्ष

बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पण, रणनीतिक योजना, और मनोबल प्रशासन की आवश्यकता होती है। पिछले वर्ष के पेपर्स को अपने अध्ययन दिनचर्या में शामिल करके और प्रदान किए गए सुझावों का पालन करके, आप अपने सफलता के अवसरों को बढ़ा सकते हैं। याद रखें, आत्मविश्वास तब होता है जब आप अच्छी तरह से तैयार होते हैं, और सही दिशा में आगे बढ़कर आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *